18 फरवरी को आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस साल कुल 1097 खिलाड़ियों द्वारा अपना नामांकन आईपीएल 2021 के लिए कराया गया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 863 है एवं 283 विदेशी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आईपीएल 2021 की लिस्ट में 863 अनकैप्ड एवं 207 इंटरनेशनल खिलाड़ी मैच खेल चुके हैं। बात की जाए अगर होने वाले आईपीएल सीजन 2021 की तो इस प्रतियोगिता में कुछ नए खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जबकि यह आईपीएल का सीजन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के लिए अंतिम सीजन भी साबित हो सकता है। आइये देखें ऐसे कौन से 5 दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनके लिए यह सीजन आखिरी सीजन साबित हो सकता हैं।
महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल 2021 में आखिरी सीजन के पांच खिलाड़ियों की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम पहले स्थान पर आता है। लेकिल धोनी की मंसा को भांपना किसी के बस की बात नही है। यह ऐसा एक अनुमान ही लगाया जा सकता है। पिछला सीजन धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही खराब रहा और चेन्नई आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्ले आफ के लिए भी क्वालीफाई करने में असमर्थ रही। चेन्नई को 12 प्वाइंट मिले थे। चेन्नई ने कुल 14 मैच खेले थे जिसमें 6 मैचों में जीत दर्ज की थी। खास बात यह है कि धोनी के द्वारा लास्ट सीजन में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते कहा गया था कि टीम में कुछ बदलाव करने है, जिसमें धोनी के द्वारा यह भी संकेत दिया गया था कि शायद वह कप्तानी भी छोड़ दें लेकिन ऐसा हुआ नही और इस सीजन में भी धोनी के ही हांथों में चेन्नई की बाग डोर सौंपी गई है। महेंद्र सिंह धोनी वह दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में तीन बार र्चंपियन बनाया।
राबिन उथप्पा
राबिन उथप्पा एक बेहतरीन विकेट कीपर और बिस्फोटक बल्लेबाज हैं। हो सकता है शायद यह सीजन इनके लिए भी लास्ट आईपीएल सीजन हो। राजस्थान के द्वारा राबिन उथप्पा को ट्रेडिंग नियम के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया गया है। इसलिए राबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। पिछले सीजन में राबिन उथप्पा ने 12 मैचों में महज 196 रन ही बना सके थे। पिछले सीजन में उथप्पा को तीन करोंड़ रूपये में रास्थान के द्वारा खरीदा गया था।
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह का इस साल आईपीएल 2021 की नीलामी में बेस प्राइज 2 करोंड़ रूपये का है। पिछले सीजन में हरभजन सिंह के द्वारा अपना नाम प्रतियोगिता से वापस ले लिया गया था। वह आईपीएल 2020 का हिस्सा नही थे। बात की जाए अगर स्पिनर गेंदबाजों की तो आईपीएल में हरभजन सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शायद यह सीजन हरभजन सिंह के लिए भी आखिरी हो सकता है।
अंबाती रायडू
अंबाती रायडू पिछले कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आए थे। अंबाती रायडू की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर सीएसके के द्वारा कई मैच भी जीते गए थे लेकिन पिछले सीजन में अंबाती रायडू का फाॅर्म बहुत ही खराब था। अंबाती रायडू को भारतीय टीम में वर्ष 2019 में नही चुना गया था जिसके चलते उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने वापसी भी की थी।
पीयूष चावला
पीयूष चावला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2019 को बहुत मोटी रकम में खरीदा था और उनपर चेन्नई के द्वारा 6.75 करोंड़ रूपये की बोली लगाई गई थी। चेेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा चावला को बहुत उम्मीदों के साथ इतनी मोटी रकम में खरीदा गया था और चावला के द्वारा सात मैचों में केवल 6 विकेट ही लिए गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है शायद चावला का भी यह आईपीएल का आखिरी ही सीजन हो।