इस समय इंग्लैंड भारत दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड के मध्य 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। दोनों देशों के मध्य टेस्ट सीरीज समाप्त हो जाने के बाद 5 मैचों की T-20 सीरीज भी खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय टीम की 19 सदस्यीय T-20 का एलान कर दिया गया है। भारत की 19 सदस्यीय T-20 टीम में पहली बार मुम्बई के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का भी चयन किया गया है। इसके अलावा टीम में अभी विजय हजारे टूर्नामेंट में 173 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को भी इसबार टीम में मौका दिया गया है। पिछले IPL सीजन में UAE में बेहतरीन खेल दिखाने वाले राहुल तेवतिया को भी इस बार टीम सेलेक्टर्स ने जगह दी है। Latest cricket news in hindi के द्वारा आपको बताते चलें कि ईशान किशन पहली बार भारतीय T-20 टीम का हिस्सा बने हैं। ईशान किशन झारखंड की तरफ से खेलते है। ईशान एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ साथ अच्छे विकेटकीपर भी हैं। शनिवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन ने मध्यप्रदेश के खिलाफ ताबड़तोड़ 173 रनों की पारी खेल कर टीम सेलेक्टरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। बात की जाए राहुल तेवतिया की तो इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा राहुल को भी पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह दी गई है। राहुल तेवतिया हरियाणा की तरफ से बल्लेबाजी करते हैं और बल्लेबाज होने के साथ साथ तेवतिया एक अच्छे लेग ब्रेक गेंदबाज भी हैं।
इनके अलावा इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार की भी टीम में पुनः वापसी हुई है। भुवनेश्वर के साथ साथ वर्ष 2018 से टीम से बाहर चल रहे अक्षर पटेल की भी टीम में वापसी हुई है। अक्षर पटेल अभी हाल ही में टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किए गए थे, जिसके बाद वह टेस्ट में काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते पटेल को टी20 में जगह दी गई है। भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनको टीम में नही चुना गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन को भी इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसबार Ind vs eng T-20 series में वरुण चक्रवर्ती को भी शामिल किया गया है। वरुण अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं इंजरी के चलते मोहम्मद शामी और ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल नही किया गया है।
बात की जाए इस बार India vs England T20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी की तो टीम में मुख्य बल्लेबाजों के रूप में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर एवं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारत के पास ईशान किशन एवं ऋषभ पंत हैं। वहीं ऑल राउंडर के रूप में भारत के पास हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, अक्षर पटेल एवं वाशिंगटन सुंदर हैं। तेज गेंदबाज के रुप मे भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी एवं टी नटराजन को टीम में रखा गया है। Ind vs eng T20 मुकाबले में भारतीय टीम में स्पिनर के रूप में यजुर्वेद चहल एवं वरुण चक्रवर्ती हैं।
भारतीय टी-20 टीम (इंग्लैंड के खिलाफ)
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, ऋषभ पंत, यजुर्वेद चहल, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर