भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस समय इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है जिसमें भारत को करारी सिकस्त का सामना करना पड़ा था। सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत की क्रिकेट टीम ने अपना मनोबल बढ़ाया और सीरीज में आक्रामक वापसी करते हुए सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई के एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।
पहले दिन के खेल की हाईलाइट- ind vs eng test Day 1 भारत सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम में अहम तीन बदलाव के साथ मैदान में उतरी यह बदलाव भारत की गेंदबाजी में थे। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल एवं सिराज को खेलने का मौका दिया।
ind vs eng 2nd test में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नही रही। और दूसरे ही ओवर में भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले ही जीरो के स्कोर में ही स्टोन का शिकार बने। फिर बल्लेबाजी करने आए भारत के सबसे भरोषे मंद टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा। अब भारत की पारी को संभालने की जिम्मेदारी पुजारा और रोहित शर्मा के कंधो पर थी क्योंकि भारत जीरो के स्कोर पर अपना एक विकेट गंवा चुका था। पुजारा और रोहित ने मिलकर भारत के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया अभी भारत के 85 रन ही स्कोर बोर्ड पर टंगे थे कि पुजारा ने अपना विकेट जैक लीच को दे दिया। पुजारा ने 21 रन बनाए। पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए भारत के कप्तान विराट कोहली। विराट कोहली ने इसबार भी अपने प्रशंसकों को नाराज किया और बिना खाता खोले ही मोइन अली को अपना विकेट दे बैठे। पहले दिन भारत के तीन बड़े विकेट मात्र 86 रनों पर ही गिर गए थे। लेकिन एक तरफ अभी भारतीय ओपनर रोहित शर्मा खड़े थे। रोहित शर्मा ने रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ही बल्लेबाज संभल कर बैटिंग करते हुए टीम का स्कोर 248 रानों तक ले गए। एक तरफ पारी की बांगडोर संभाले रोहित शर्मा अपने लय के अनुसार खेलते हुए अंग्रेज गेंदबाजों की अच्छी बखिया उधेड़ी और 161 रनों की एक उम्दा पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी के दौरान रोहित ने 231 गेंदों का सामना किया और 18 चौके और दो गगनचुम्बी छक्के जमाए। रोहित के अलावा भारत की तरफ से पहले दिन रहाणे ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों का अहम योगदान दिया। इस तरह पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने स्कोर बोर्ड में 6 विकेट पर 300 रन टांग दि थे और रिषभ पंत 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। पहले दिन इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात की जाए तो मेहमान टीम के मोइन अली खासा महंगे साबित हुए मोइन ने अपने 26 ओवर के स्पेल में 112 रन देकर 2 सफलता हासिल की। वहीं जैक ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की और दो विकेट भी हासिल किए लीच ने 26 ओवर डाल कर मात्र 78 रन दिए। वहीं ओली स्टोन एवं जो रूट के एक-एक सफलता हासिल हुई।
दूसरे दिन के खेल की हाईलाइट- ind vs eng test Day 2 भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। मैच शुरू होने से पहले ही हमारे एक्सपर्ट ने पिच को लेकर भविष्यवाणी की थी कि यह पिच मौसम के हिसाब से गेंदबाजों के नाम होगी। दूसरे दिन 300 रनों से आगे खेलते हुए भारत ने मात्र 29 रन ही जोड़े और पूरी भारतीय टीम अपनी पहली इनिंग में 329 रन ही बना पाई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की बहुत बुरी हालत रही और महज 134 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से मात्र बेन फोक्स ने ही सर्वाधिक 42 रनों का योगदान दिया इसके अलावा ओली पोप ने 22 एवं बेन स्टोक्स ने 18 और डाॅमिनिक सिब्ले ने महज 16 रन ही बना पाए।
दूसरे दिन यदि भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो भारतीय स्पिनर ने बहुत ही आक्रामक गेंदबाजी की और मेहमान टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा डाला। भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिए। अश्विन ने मात्र 43 रन देकर मेहमान टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा इशांत शर्मा एवं अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए और मोहम्मद सिराज ने पांच रन देकर एक विकेट हासिल किया। दूसरे दिन मेहमान टीम को 134 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पारी में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना डाले थे, जिसमें पहली इनिंग के हीरो रहे रोहित शर्मा 25 रन एवं पुजारा 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में एक विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा। गिल ने मात्र 14 रन ही बनाए और जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
तीसरे दिन के खेल की हाईलाइट- ind vs eng test Day 3 दूसरे दिन की तरह मैच का तीसरा दिन भी रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा लेकिन इस बार यह दिन रविचंद्रन अश्विन के नाम गेंदबाजी से नही बल्कि बल्लेबाजी से रहा अश्विन ने अपना ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाते हुए अंग्रेजों के गेंदबाजों को खूब छकाया और एक बेहतरीन शतक जड़ा। रविचंद्रन अश्विन ने 106 रनों की अपनी पारी में 148 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और एक छक्का जमाया। अश्विन ने 71.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस तरह अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक हो गए हैं। खेल के तीसरे दिन अश्विन के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी बल्ला चला और 62 रनों की अहम पारी खेली। इस तरह भारत ने मेहमान इंग्लैंड की टीम के सामने जीत के लिए 481 रनों का लक्ष्य रखा।
बात की जाए मेहमान टीम के तीसरे दिन गेंदबाजी की तो मोइन अली ने 32 ओवर फेंक कर 98 रन दिए एवं 4 विकेट भी हासिल किए इसके अलावा जैक लीच ने भी 4 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया एवं ओली स्टोन को मात्र एक सफलता मिली। भारत द्वारा दूसरे टेस्ट में मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान अंग्रेज की टीम की हालत अच्छी नही रही और मात्र 17 रन के स्कोर पर पहला विकेट डाॅमिनिक सिब्ले के रूप में गिरा सिब्ले ने मात्र 3 रन ही बनाए और इसके बाद दूसरा विकेट रोरी बर्नस का गिरा रोरी बर्नस ने 25 रन बनाए। अभी इंग्लैंड की टीम का स्कोर मात्र 50 रन ही हुए थे कि मेहमान टीम ने जैक लीच का विकेट गवा दिया। सिब्ले को अक्षर पटेल ने पगबाधा के जरिए आउट किया। अक्षर पटेल ने अंग्रेजी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हुए जैक लीच को आउट किया। मैच में शतक जड़ने वाले अश्विन ने फिर अपने हांथों का जादू दिखाया और रोरी बर्नस को कोहली के हांथों कैंच आउट कराया। इस तरह तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम की स्थित 53 रनों पर 3 विकेट हो गई है। इस तरह भारत ने दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और अब यहां से मेहमान टीम को यह टेस्ट जीतना बहुत मुश्किल है।